- कौंच बीज चूर्ण Kaunch beej benefits एक आयुर्वेदिक औषधि है जो की कौंच बीज को पीस कर बनायीं जाती है। कौंच बीच Mucuna pruriens उपयोग अनेक रोंगो में किया जाता है जैसे पुरुष के बाँझपन male infertility जो की शुक्राणुओं की कमी low sperm count के कारण होता है उसमे कौंच बीज Kaunch beej benefits वाजीकारक aphrodisiac के कारण सहायक होता है।
- इस लेख में कौंच बीज चूर्ण के फायदे kaunch beej fayde in hindi, इसकी मात्रा और उपयोग का तरीका dose and how to consume kaunch beej के साथ -साथ कौंच बीज के नुकसान व सावधानियां Kaunch beej side effects in hindi को विस्तृत रूप से पढ़ेंगे।
कौंच बीज चूर्ण क्या है - What is Kaunch Beej Powder in Hindi
- कौंच जिसका लैटिन नाम मुकुना प्रुयेंस Mucuna pruriens भी है एक फैबेसी फॅमिली का पौधा है जिसके के बीज के चूर्ण को कौंच बीज चूर्ण कहा जाता है।
- आयुर्वेद में कौंच बीज चूर्ण को अनेक रोगों की चिकित्सा (Kaunch beej benefits) में प्रयोग किया जाता है विशेष रूप से पुरुषों में शुक्राणुओं Shukranuo Ki Kami में किया जाता है। इसके अलावा यह पार्किंसनिज़्म के लक्षणों को कम करने में प्रबंधन में उपयोगी है।
कौंच बीज के अन्य नाम- Kaunch Beej Common Name in Hindi
हि०-केवाँच, कौच, कौछ, केवाछ। बंगाली - आलकुशी। मराठी - खाज कुहिली, कहिली कवच । गुजराती -कवच, कौचा। क०-नासुगुन्नी । तेलगु -पिल्लो अडुगु । तमिल ०-पुनाइक काली, पुनक्कल्ति। पंजाबी -कवांच, कूच । अंगेजी -Cowhage (काउहेज); Cowitch (काउइच)। लेटिन -Mucuna pruria Hook.; Syn. Mucuna pruriens Bek. (म्युक्यूना प्रूराइटा; पर्याय म्युक्यूना प्रूरिएंस) ।
कौंच बीज के आयुर्वेदिक गुण- धर्म- Kaunch Beej Ayurvedic Properties in Hindi
केवांच के बीज पौष्टिक, उत्तेजक, वाजीकरण एवं वातशामक होते हैं। इसके बीजों की मज्जा का चूर्ण या पाक (वानरीवटिका) आदि बनाकर वाजीकरण के प्रयोग किया जाता है। प्राय: वाजीकरण के प्रत्येक योग में इसका उपयोग किया जाता है। कम्पवात तथा अवसाद में लाभ होता है।
कौंच बीज चूर्ण के फायदे- Kaunch Beej ke fayade in Hindi
कौंच बीज चूर्ण शुक्राणुओं की कमी में सहायक-Kaunch Beej Powder for Male infertility in Hindi
पुरुषों में शुक्राणुओं की कमी एक इनफर्टिलिटी(male infertility in Hindi) में एक बहुत बड़ा कारण हो सकता है इस समस्या में कौंच बीज चूर्ण फायदेमंद होता है एक रिसर्च के अनुसार कौंच बीज चूर्ण का सेवन शुक्राणुओं की कमी की स्थिति में न केवल ये शुक्राणुओं की संख्या और गुणवत्ता को बढ़ाता है बल्कि मानसिक तनाव और सेमिनल प्लाज्मा तरल पेरोक्साइड स्तर में सुधार करता है।[1]
कौंच बीज पार्किंसंस रोग में लाभदायक-Kaunch Beej Benefits for Parkinson's disease in Hindi
- पार्किंसंस रोग(Parkinson's disease) रोग नाड़ियों की कमजोरी से संबंधित रोग है जिसमे नाड़ियों की कार्य क्षमता धीरे- धीरे कम होती जाती है इस समस्या में कौंच बीज चूर्ण का सेवन पार्किंसंस रोग के लक्षणों को कम करने में मदद करता है।
- इसमें प्राकृतिक रूप से लेवोडोपा (L-Dopa) नामक तत्व पाया जाता है जो की एक न्यूरोप्रोटेक्टिव तत्व है जिसमे कारण नाड़ियों की कमजोरी दूर होती है और पार्किंसंस डिसीसेस के लक्षणों में कमी आने लगती है।[2]
कौंच बीज चूर्ण टेस्टोस्टेरोन के स्तर को बढ़ाने में सहायक- Kaunch Beej Boost Testosterone level in Hindi
कौंच बीज चूर्ण(kaunch beej powder) का सेवन टेस्टोस्टेरोन के स्तर को बढ़ाने में मदद करता है जिससे पुरुषों में शुक्राणुओं की कमी और उन की गुणवत्ता में सुधार होता है।[1]
कौंच बीज चूर्ण अच्छी नींद में सहायक-Kaunch Beej Helps for Sound Sleep in Hindi
अगर आप ठीक से नींद नहीं आती है और यदि आती है तो वो बीच में टूट जाती है इस समस्या में आप को कौंच बीज (Velvet Bean powder) का पाउडर फायदा दे सकता है क्योंकि एक रिसर्च के अनुसार कौंच बीज का चूर्ण नींद की गुणवत्ता को सुधारने में मदद करता है जिससे नींद अच्छी आती है और बीच में खराब भी नहीं होती है।[3]
कौंच बीज चूर्ण मधुमेह में फायदेमंद-Kaunch Beej Good for Diabetes in Hindi
मधुमेह में कौंच बीज का चूर्ण (Kaunch beej powder for diabetes) फायदेमंद होता है। अनियंत्रित शुगर लेवल की नियंत्रित करने के लिए आप कौंच बीज का चूर्ण उपयोग कर सकते है क्योंकि इसमें कौंच बीज एक्सट्रेक्ट में हाइपोग्लिसेमिक इफ़ेक्ट देता गया है, जो की खून में शुगर की मात्रा को नियंत्रित करने में मदद करता है।[4]
और पढ़े : आँवले के चूर्ण का मधुमेह फायदे
कौंच बीज चूर्ण कम करे जोड़ों का दर्द- Kaunch Beej Helps to Reduce Joints Pain in Hindi
जोड़ो में दर्द होना एक आम बात है यह किसी को भी हो सकता है और इसके कारण भी कई हो सकते है जैसे सन्धिवात(Osteoarthritis ), वातरक्त(Gout ) इन सभी रोगों में जोड़ों में शोथ होती है इस स्थिति में कौंच बीज चूर्ण का सेवन शोथ को कम करके दर्द में भी आराम करता है क्योंकि इसमें एंटी- इंफ्लेमेटरी का गुण होता है।[5]
कौंच बीज चूर्ण के उपयोग का तरीका-How to Consume Kaunch Beej Powder in Hindi
- कौंच बीज चूर्ण बाजार में आसानी से मिलता जाता है इसको आप ऑनलाइन (online kaunch beej powder in India ) भी खरीद सकते है इसको निम्न प्रकार से ले सकते है।
- कौंच बीज चूर्ण चिकित्सक के द्वारा बतायी गयी मात्रा ले कर उसको दूध(Kaunch beej power with milk) के साथ दिन में एक से दो बार कुछ खाने के बाद ले सकते है।
कौंच बीज चूर्ण का नुकसान या सावधानियां -Kaunch Beej Side Effects in Hindi
कौंच बीज चूर्ण के नुकसान न हो इसके लिए निम्न सावधानियों का पालन करे
- कौंच बीज चूर्ण को चिकित्सक के द्वारा बतायी गयी मात्रा में ले।
- गर्भवती महिलाये किसी भी औषधि को लेने से पहले चिकित्सक से सलाह ले।
- स्तनपान करने वाली महिलाये किसी भी औषधि को लेने से पहले चिकित्सक से सलाह ले।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न -FAQ in Hindi
दिव्य फार्मेसी के कौंच बीज चूर्ण को लेने का तरीका-How to Take Kaunch Beej Powder Patanjali Divya Pharmacy in Hindi
दिव्य फार्मेसी के कौंच बीज चूर्ण को चिकित्सक द्वारा बतायी गयी मात्रा को दूध के साथ दिन में दो बार ले सकते है चूर्ण की कितनी मात्रा में लेना है इसके लिए पतंजलि चिकित्सक से परामर्श करे।
अश्वगंधा, शतवारी, सफ़ेद मूसली, कौंच बीज चूर्ण लेने का तरीका-Ashwagandha, Shatavari, Safed Musli, Kaunch Beej how to Consume in Hindi
श्वगंधा, शतवारी, सफ़ेद मूसली, कौंच बीज चूर्ण को चिकित्सक द्वारा बतायी गयी मात्रा को दूध के साथ दिन में दो बार ले सकते है चूर्ण की कितनी मात्रा में लेना है इसके लिए चिकित्सक से परामर्श करे।