डॉ ऑर्थो ऑयल का उपयोग- Dr Ortho Oil Uses in Hindi

इस लेख में हम Dr. Ortho oil uses in Hindi  पढ़ेंगे साथ ही Dr. Ortho oil ke benefits भी जानेंगे। Dr. Ortho oil uses in Hindi लेख में हम How to use Dr. Ortho oil के उपयोग का तरीका भी पढ़ेंगे। Dr. Ortho oil uses in Hindi लेख में Dr. Ortho oil price क्या है और where I can get Dr. Ortho oil online भी देखेंगे। 

Dr Ortho Oil Uses in Hindi

डॉ ऑर्थो ऑयल के फायदे- Dr Ortho Oil Benefits in Hindi

आइये जानते है डॉ ऑर्थो आयुर्वेदिक Dr Ortho Oil के उपयोग से होने वाले फायदे[1]

  • डॉ ऑर्थो आयुर्वेदिक औषधीय तेल 100% आयुर्वेदिक है और 8 लाभकारी जड़ी बूटियों के साथ तैयार किया जाता है जो किसी भी प्रकार के जोड़ों के दर्द को प्रभावी ढंग से राहत देने में मदद करता है।
  • गंधपुरा और निर्गुंडी जैसी जड़ी-बूटियों के दर्द निवारक गुणों से निर्मित, यह जोड़ों और मांसपेशियों की तकलीफों को दूर करने में मदद करता है।
  • जल्द मांस -पेशियों में अब्सॉर्ब यानि अवशोषण का गुण होने के कारण, यह आसानी से अब्सॉर्ब अवशोषित हो जाता है और मांसपेशियों और अंगों, सूजन, दर्द में कठोरता को कम करने और गतिशीलता में सुधार करने में मदद करता है।

डॉ ऑर्थो आयल के घटक- Dr Ortho Oil Composition in Hindi

डॉ ऑर्थो आयल के 100ml के मुख्य घटक इस प्रकार से है[1]

डॉ ऑर्थो आयल के घटक  मात्रा 
अलसी का तेल (Alsi oil)5ml 
कपूर का तेल (Kapoor oil) 5ml 
पुदीना का तेल (Pudina oil) 5ml 
गंधपूरा का तेल (Gandhpura oil)5ml 
चीड़ का तेल (Cheed oil) 8ml 
ज्योतिष्मती तेल (Jyotismati oil)2ml 
निर्गुन्डी तेल (Nirgundi oil)2ml 
तिल का तेल (Til oil) 65ml 
Dr Ortho Oil Uses in Hindi

डॉ ऑर्थो आयल के घटक द्रव्य के गुण - Dr Ortho Oil properties of ingredients 

  • अलसी का तेल- Alsi oil- अलसी के तेल में रोपण यानि हीलिंग और एंटीइंफ्लेमेटरी का गुण होता है जो की जोड़ों की शोथ को कम करने में मदद करता है, साथ ही यह ओमेगा-3 का भी मुख्य स्त्रोत है।
  • कपूर का तेल- Kapoor oil- इस आयुर्वेदिक तेल में प्राकृतिक दर्द निवारक प्रभाव होता है और कड़ी मांसपेशियों में रक्त परिसंचरण(Blood Circulation) को बढ़ाने में मदद करता है।
  • पुदीना का तेल- Pudina oil- इस हर्बल तेल में मेन्थॉल पाया जाता है जो की शरीर को ठंडक प्रदान करने और जोड़ों के दर्द को ठीक करने के लिए सबसे अच्छा साधन है।
  • गंधपूरा का तेल- Gandhpura oil- यह तेल आयुर्वेद में गठिया, जोड़ों और मांसपेशियों के दर्द का इलाज करने के लिए एक अच्छे तेल के रूप में जाना जाता है।
  • चीड़ का तेल- Cheed oil- चीड़ का तेल अपने सैपोनिन और फ्लेवोनोइड तत्वों के कारण जोड़ों के दर्द से राहत देता है।
  • ज्योतिष्मती तेल- Jyotismati oil- ज्योतिष्मती के तेल में फाइटोकेमिकल्स पाए जाते है जो की मांसपेशियों, जोड़ों, और कंधे के दर्द को कम करते हैं ।
  • निर्गुन्डी तेल- Nirundi oil- निर्गुंडी तेल आपको सूजन से राहत दिलाता है, जोड़ों में सूजन और दर्द से छुटकारा दिलाता है।
  • तिल का तेल-Til oil- तिल तेल की मसाज हल्के और गंभीर दर्द दोनों को ठीक करने के लिए सबसे अच्छा तरीका। यह हमेशा मांसपेशियों और जोड़ों के दर्द से लड़ने के लिए प्रसिद्ध औषधि है।

डॉ ऑर्थो आयल के उपयोग का तरीका- How to Use Dr Ortho Oil in Hindi

डॉ ऑर्थो आयल को लगाने के तरीका में इसे दर्द वाली जगह पर लगाया जाता है आइये जानते है इसको कैसे लगते है[1]

  • सबसे पहले डॉ ऑर्थो आयल को 5 ml से 10 ml ले 
  • फिर इस से तेल को प्रभावित जगह पर हल्के हाथ से लगाये 
  • फिर धीरे-धीरे मालिश करें। इसे दिन में दो बार दोहराएं 
  • या चिकित्सक के अनुसार बताये गए तरीके के उपयोग करे 
(Visited 452 times, 1 visits today)
Summary
Review Date

Dr.Sourabh Sahu

BAMS PGDYT Ayurveda Physician Reg.No.50388 Experience: 10years

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *