हिमालय अश्वगंधा के फायदे- Himalaya Ashvagandha Benefits in Hindi

यहाँ Himalaya Ashvgandha Benefits और उसके लेने का तरीका -how to take Himalaya Ashvgandha Tablet के बारे में जानेगे। Himalaya Ashvgandha Benefits में शरीर की अंदरूनी ताकत से लेकर मानसिक स्वास्थ्य तक की सभी जानकारी हम यहाँ पढ़ेंगे। आइये जानते है Himalaya Ashvgandha Benefits

हिमालय अश्वगंधा टेबलेट के फायदे- Himalaya Ashvagandha Benefits

हिमालय अश्वगंधा टेबलेट के फायदे इस प्रकार है [1]

  • हिमालय अश्वगंधा टेबलेट अश्वगंधा नाम की जड़ी -बूटी से निर्मित है।  यह जड़ी बूटी दीर्घकालिक तनाव यानि स्ट्रेस के शरीर पर पड़ने वाले हानिकारक प्रभावों को कम करती है। 
  • यह जड़ी-बूटी तंत्रिका तंत्र, अंतःस्रावी ग्रंथियों यानि एंड्रोक्रिनल सिस्टम और प्रतिरक्षा प्रणाली(इम्युनिटी सिस्टम) के बीच एक स्वस्थ संतुलन बनाए रखने में मदद करती है।
  • अश्वगंधा को पारंपरिक रूप ये से यौन स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है इसलिए अश्वगंधा को आयुर्वेद में वाजीकारक(कामोत्तेजक) माना जाता है।
  • अश्वगंधा मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाकर चिंता को कम करने में मदद करती है। 
  • ये जड़ी-बूटी ऊर्जा के स्तर और प्रजनन क्षमता में सुधार करके यौन प्रदर्शन को बढ़ाती है।
Himalaya Ashvagandha Benefits in Hindi

हिमालय अश्वगंधा टेबलेट के मुख्य घटक- Himalaya Ashvagandha Ingredient In Hindi

 अश्वगंधा-विथानिया सोम्निफेरा (मूल एक्सट्रैक्ट) - 250 मिलीग्राम [1]

ये भी पढ़े : शिलाजीत सेवन के फायदे

हिमालय अश्वगंधा टेबलेट की उपयोग का तरीका - Dosage And How To Use Himalaya Ashvagandha Tablet In Hindi 

हिमालय अश्वगंधा की एक टेबलेट दिन में दो बार ले सकते है या आप अपने चिकित्सक के परामर्श ले कर उपयोग करें।[1]

हिमालय अश्वगंधा टेबलेट के साइड इफेक्ट्स या सावधानियां - Himalaya Ashvagandha Tablet Side Effects or Precautions In Hindi

हिमालय अश्वगंधा के उपयोग के संबध में निम्न बिंदुओं का विशेष ध्यान दे[1]

  • औषधि की सही मात्रा के लिए सदैव चिकित्सक के परामर्श ले।
  • यदि आप किसी प्रकार का ट्रीटमेंट ले रहे है तो अपने चिकित्सक से परामर्श ले औषधि शुरू करें। 
  • गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलायें औषधि शुरु करने से पहले चिकित्सक से परामर्श ले। 

हिमालय अश्वगंधा टेबलेट का मूल्य और पैक साइज - Himalaya Ashvagandha Tablet Price & Pack Size In Hindi

हिमालय अश्वगंधा टेबलेट मूल्य-128 रूपये और पैक साइज 60 टेबलेट ( रेट और पैक साइज समय -समय पर परिवर्तनीय है)[1]

और पढ़े : डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल

हिमालय अश्वगंधा टेबलेट सबंधी पूछें जाने वाले सवाल- Himalaya Ashvagandha Related FAQ In Hindi

हिमालय अश्वगंधा से संबंधी कुछ महत्वपूर्ण सवालों का उल्लेख यहाँ किया जा रहा है

Q. क्या अश्वगंधा वजन बढ़ाने में मदद करता है- Does Ashvagandha Help to Weight Gain in Hindi

A. अश्वगंधा का सेवन वजन बढ़ाने में मदद करता है। एक रिसर्च के अनुसार अश्वगंधा(जड़) का सेवन दूध के साथ करने से वजन में बढ़ोतरी होती है। आयुर्वेद के अनुसार भी अश्वगंधा में बल्य गुण होता है जो शरीर को पुष्ट करने में मदद करता है। 

Q. क्या अश्वगंधा शारीरिक शक्ति बढ़ाता है- Does Ashwagandha Help to Boost Stamina in Hindi

A. अश्वगंधा का सेवन शरीर की अंदरूनी शक्ति को बढ़ावा देता है जिस कारण सेक्सुअल परफॉरमेंस में सुधार होता है।

Q. हिमालय अश्वगंधा टेबलेट को कैसे और कब तक ले सकते है- How To Use Ashwagandha Tablet in Hindi

A. हिमालय अश्वगंधा टेबलेट को दिन में दो बार ले सकते है इसको दूध के साथ लेने से बेहतर परिणाम मिलते है। इसको सेवन कब तक करना चाहिए इसके लिए अपने चिकित्सक से परामर्श ले सकते है।

Q. हिमालय अश्वगंधा टेबलेट दिन में कितनी बार उपयोग सकते है- How Many Ashwagandha Tablet Can Take in a Day in Hindi

A. हिमालय अश्वगंधा टेबलेट एक टेबलेट दिन में दो बार ले सकते है या चिकित्सक के अनुसार परामर्श से ले।

Q. क्या हिमालय अश्वगंधा टेबलेट की आदत लग जाती है- Does Himalaya Ashwagandha Get Used To The Tablet In Hindi

A. हिमालय टेबलेट के उपयोग से इसकी आदत लगने संबंधी साक्ष्य नहीं है लेकिन उसके उपयोग की समय सीमा अपने चिकित्सक से पूछे।

Q. क्या हिमालय अश्वगंधा टेबलेट बिना चिकित्सक के परामर्श के ले सकते है - Can Himalaya Ashwagandha Tablets Be Taken Without Consulting a Doctor In Hindi

A. एक चिकित्सक आपके रोग और आपकी प्रकृति के अनुसार औषधि की मात्रा और लेने के समय सीमा तय करता है इसलिए औषधि को हमेशा चिकित्सक के परामर्श से ही लेना चाहिए।

Q. अश्वगंधा की टेबलेट या चूर्ण में बेहतर क्या है - What is Better Ashwagandha Tablet or Powder In Hindi

A. अश्वगंधा टेबलेट या चूर्ण में से किसी भी एक का आप उपयोग कर सकते है दोनों की गुणवत्ता लगभग समान ही है। टेबलेट और चूर्ण में केबल उपयोग के तरीको में ही भिन्नता है।

(Visited 2,556 times, 1 visits today)

Dr.Sourabh Sahu

BAMS PGDYT Ayurveda Physician Reg.No.50388 Experience: 10years

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *