आज हम इस लेख में पढ़ेंगे how to protect skin in holi साथ ही ये जानेगें how remove permanent colour from face after holi. होली के रंग और गुलाल बालों पर लगते है तो हम यहाँ देखेंगे की how to remove holi colour from hairs. तो आइये जानते है how to protect skin from holi colours होली में त्वचा और बालों को कैसे रखे सुरक्षित ?
होली के रंग से त्वचा और बालों सुरक्षित के लिए टिप्स- Tips For Protecting Skin and Hairs from Holi Colours
- होली में प्राकृतिक यानि हर्बल रंग और गुलाल का ही उपयोग करें।
- होली में हो सके तो सूखे रंग यानि गुलाल का उपयोग बेहतर है।
- बालों और त्वचा पर ज्यादा देर तक रंग लगा न रहने दे।
- चेहरे को ज्यादा न रगड़े या धोये।
- आँखों में रंग या गुलाल को जाने न दे।
होली के रंगो को त्वचा से निकालने के तरीके- Tips to remove Holi colors from skin in Hindi
हमे कोशिश करनी चाहिए की हम सभी प्राकृतिक रंगो और गुलाल का उपयोग करे जिससे त्वचा को नुकसान न हो। केमिकल बेस्ड रंगो का उपयोग बिलकुल न करे ये त्वचा के लिए हानिकारक होते है। आइये जानते है कुछ उपाय How to Protect Skin in Holi जिनसे हम होली के रंग त्वचा से आसानी से निकल सकते है:
त्वचा पर लगाए मॉइस्चराइज़र- Apply Moisturizer on Skin
होली खेलने से पहले त्वचा पर मॉइस्चराइज़र का उपयोग करे जिससे त्वचा पर रंगो का प्रभाव कम हो। मॉइस्चराइज़र त्वचा को रंगो के हानिकारक प्रभाव से बचाने के साथ -साथ त्वचा पर रंग को ज्यादा सोकने से भी रोकते है।
ओलिव आयल का उपयोग फायदेमंद- Olive oil Benefits for Skin in Holi
ओलिव आयल यानि जैतून का तेल त्वचा के लिए फ़ायदेमंद होता है। होली खेलने से पहले जैतून के तेल को लगा ले जिससे त्वचा पर रंगो का हानिकारक प्रभाव नहीं हो पाता साथ ही यह त्वचा के नमी को भी बनाये रखता जिससे रंग आसानी से निकल जाते है।[1]
एलो वेरा का उपयोग त्वचा का रखे खयाल- Aloe vera for Skin in Holi
एलो वेरा का उपयोग आप त्वचा पर कर सकते है जो रंगो के हानिकारक प्रभाव को कम कर देता है। चेहरे पर जलन या रेडनेस लगे तो आप एलो वेरा बेस्ड क्रीम का उपयोग कर सकते है।
वेसन और सरसों तेल से करे चेहरा साफ़- Clean the Face with Besan and mustard oil in Holi
चेहरे पर लगे रंगो को आप बेसन और सरसों के तेल को मिलाकर बनाये गए पेस्ट यानि लेप से करे। हल्के हाथ से रंग लगे स्थान पर लगाकर मसाज करे ज्यादा रगड़े नहीं इसका ध्यान रखे।
गुलाब जल का का करे त्वचा पर इस्तेमाल- Rose Water Benefits for Skin in Holi
गुलाब जल का उपयोग होली के रंग के कारण होने वाली जलन में फायदेमेंद होता है गुलाबजल को स्किन पर लगाने से त्वचा में होने वाली जलन और रेडनेस को कम करने में मदद करता है।
यह भी पढ़े:स्किन के रूखेपन को हटाने के उपाय
बालों ले लिए अपने ये तरीके- Tips to remove Holi colors from Hairs
होली के रंग सिर्फ स्किन पर ही नहीं बालों को भी नुकसान पंहुचा सकते है इसलिए इन उपायों के द्वारा आप बालों से रंग को आसानी से साफ़ कर सकते है :
कैस्टर आयल को लगाए बालों पर- Castor Oil Benefits for Hairs in Holi
होली खेलते समय रंग और गुलाल बालों को भी नुकसान पहुँचता है इससे से बचने के लिए या फिर बालों में रंग या गुलाल ज्यादा नहीं लगे इसके लिए आप कैस्टर आयल यानि एरंड का तेल का उपयोग कर सकते है यह बालों की जड़ों में लगकर, बालों में रंग और गुलाल को नहीं चढ़ने देता है और रंग या गुलाल आसानी से निकल जाते है।
रीठे का बालों को साफ़ करे में करे उपयोग- Reetha Helps to Clean Hairs in Holi
रीठा युक्त पानी का उपयोग होली के रंग को हटाने में उपयोग कर सकते है ये बालों में लगे रंग और गुलाल को आसानी से निकालने में मदद करता है। आप चाहे तो रीठा बेस्ड हर्बल शैम्पू का उपयोग बालो से रंगों को निकालने में सकते है।
तो आपने देखा की किस तरह से कुछ घरेलू उपायों के द्वारा त्वचा और बालों से रंग और गुलाल को आसानी से निकाला जा सकता है।