Image- freepik.com
नारियल का तेल
नारियल का तेल त्वचा के रूखेपन को दूर करने में मदद करता है क्योंकि इसमें प्रचूर मात्रा में स्निग्धता (ऑयलीनेस) होती है
Image- freepik.com
दूध की मलाई
दूध की मलाई में गुलाबजल मिला कर लगाने से स्किन का ड्राई होना कम हो जाता है और त्वचा मुलायम हो जाती है
Image- freepik.com
देशी घी
देशी घी में रूखी और मुरझाई त्वचा को चमकदार और मुलायम बनाने का गुण होता है इसका उपयोग रात में सोने से पहले करे
Image- freepik.com
ओलिव आयल
ओलिव आयल का उपयोग त्वचा के रूखेपन को दूर करता है साथ ही त्वचा में निखार भी लाता है
Image- freepik.com
कुमकुमादि तैलम
कुमकुमादि तैलम एक आयुर्वेदिक तेल है जिसका उपयोग त्वचा के रूखे और मुरझायेपैन को दूर करने में किया जाता है।