इस लेख में हम पढ़ेंगे दांत दर्द के घरेलु उपाय home remedy for toothache in hindi में dant dard ke gharelu upay और dant dard ka ilaj in hindi हम पढ़ेंगे। इसमें हम dant ke keede ka ilaj कैसे कर सकते है। साथ ही tooth pain में toothpaste कौन कौन सा उपयोग कर सकते है इसके बारे में भी हम जानेंगे।
दांत में दर्द tooth pain problem and Solution होना या पानी का ठंडा या गर्म लगाना इस तरह के लक्षणों का होना ये बताता है कि आपको अपने दांतो की देखभाल करना जरुरी है यानि यदि आप दांतो की सफाई पर ठीक से ध्यान नहीं दे रहे है तो आप अब आप थोड़ा सचेत हो जाइये और दांतो को सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिये फिर भी आप दांत दर्द की समस्या से जूझते है तो आप कुछ यहाँ बताये हुए घरेलू उपायों home remedy toothache hindi
से आप कुछ समय के लिए आराम पा सकते है।
दांत दर्द के क्या कारण होते है- Causes of Toothache in Hindi
अधिकांश बच्चों और वयस्कों के लिए दांतों की सड़न सबसे पहला कारण है आपके मुंह में रहने वाले बैक्टीरिया जो आपके द्वारा खाए गए भोजन में शर्करा और स्टार्च से पनपते हैं।
ये बैक्टीरिया एक चिपचिपा प्लाक बनाते हैं जो आपके दांतों की सतह पर चिपक जाती है।ये बैक्टीरिया दांतों (एनामेल) के बाहर कठोर, सफेद कोटिंग को खाकर कैविटी बनाते है। जब आप कुछ मीठा, बहुत ठंडा या बहुत गर्म खाते हैं, तो आपको दर्द की अनुभूति होती है। दांत दर्द के कुछ अन्य कारण भी होते है जैसे:
- अपने दांतों के बीच भोजन और मलबे का एक संचय, खासकर अगर आपके दांतों के बीच रिक्त स्थान है
- दांत की जड़ में या मसूड़ों में सूजन या संक्रमण
- चोट या अपने दाँत पीसने सहित दाँत को आघात
- दांत या दांत की जड़ का अचानक फ्रैक्चर
- समय के साथ होने वाले दांत में एक विभाजन
- दांत जो मसूड़ों के माध्यम से प्रकट होना (फटना) शुरू कर देते हैं, जैसे कि शुरुआती या ज्ञान दांतों के साथ जिनमें सामान्य रूप से उभरने या विकसित होने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है (विजडम टीथ )
- एक साइनस संक्रमण जो दांतों में दर्द के रूप में महसूस किया जा सकता है।[1]
दांत दर्द के घरेलू उपाय- Home Remedies for Toothache in Hindi
यहाँ पर बताये जा रहे कुछ घरेलू उपायों home remedy toothache hindi
से आप कुछ समय के लिए दांत दर्द से आराम पा सकते है आइये जानते है इन उपायों को:
दांत दर्द में लोंग का उपयोग- Clove Home Remedy for Toothache in Hindi
लोंग को हम सभी लोग जानते है क्योंकि यह हमारे रसोई घर में पाये जाने वाला एक महत्वपूर्ण मसाला है जिसका उपयोग सब्जी का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है। ये लोंग यानि क्लोव को आप दांत दर्द की समस्या में आराम दे सकती है।
लोंग दांत दर्द में कैसे काम करती है
लोंग का उपयोग दांत दर्द को कम करने के साथ- साथ है मुँह से आने वाली बदबू को दूर करने में मदद करती है क्योंकि लोंग में स्ट्रोंग एन्टीबैट्रिअल का गुण पाया जाता है जो की बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारकर बदबू को दूर करती है। दांत दर्द में लोंग में पाये जाने वाला यूजेनॉल (Eugenol) पाया जाता है जो की वेदनाहर और एन्टीबैट्रिअल होता है जो की दर्द और दर्द को पैदा करने वाले बैक्टीरिया दोनों पर काम करता है।[2]
लोंग को दांत दर्द में कैसे उपयोग करते है- How to Use Clove for Toothache in Hindi
लोंग का उपयोग दांत दर्द में नीचे दिये गये तरीकों से कर सकते है
- लोंग के टुकड़े को सीधे ही दर्द वाली जगह के दांतों के बीच दिन में दो से तीन बार रखने से दांत दर्द में आराम मिल सकता है।
- लोंग का तेल बाजार में आसानी से मिल जाता है जिसका उपयोग आप दांत दर्द में कर सकते है।
- लोंग युक्त दंतमंजन और पेस्ट का उपयोग भी दांत दर्द में उपयोग कर सकते है।
नमक का पानी दांत दर्द में दे आराम- Salt Water Benefits for Toothache in Hindi
नमक का पानी दांत दर्द में आराम देने का सबसे अच्छा और सरल उपाय है यदि दांत में दर्द इन्फेक्शन के कारण तो नमक का पानी इस दर्द को कम करने में home remedy toothache hindi अचूक उपाय है नमक का पानी घर पर आसानी से बनाया जा सकता है।
नमक का पानी दांत दर्द में कैसे काम करता है
नमक के पानी में स्ट्रांग एंटीसेप्टिक की क्रियाशीलता पायी जाती है जो की दांत दर्द को कम करने में मदद करती है। दांत दर्द की समस्या में नमक का पानी इसलिए ही फायदेमंद होता है। नमक का पानी दांत के चारों ओर के हिस्से को डिसइंफेक्ट कर उस हिस्से की इन्फ्लेम्शन को भी कम कर देता है और दर्द में आराम देता है।[3]
नमक के पानी को दांत दर्द में कैसे उपयोग करें- How to Use Salt Water for Toothache
नमक के पानी को तैयार कर नीचे दिए गए तरीके से उपयोग कर सकते है:
- आधा से एक चम्मच नमक ले कर एक गिलास गुनगुने पानी में घोल कर नमक का पानी तैयार करें।
- इस प्रकार तैयार किये हुए घोल को मुँह में भरकर गुमाये फिर मुँह से बाहर थूक दे।
- यही प्रक्रिया दिन में दो से तीन बार करने में आपको दांत दर्द में आराम मिलने लगेगा।
दांत दर्द में लहसुन फायदेमंद- Garlic Home Remedy for Toothache
लहसुन को उपयोग खाने के साथ- साथ दांत के दर्द में आराम पाने के लिये भी किया जा सकता है लहसुन आसानी से घर में उपलब्ध रहता है इस कारण इसका उपयोग तुरंत दर्द में आराम देने के लिये किया जा सकता है।
दांत दर्द में लहसुन में लहसुन कैसे काम करता है
दांत दर्द की समस्या में लहसुन का उपयोग एक कारगर और अचूक उपाय है जिसमे लहसुन का प्रयोग तुरंत ही दांत दर्द में आराम देता है क्योंकि लहसुन में पाये जाने वाला विशेष प्रकार तत्व (एलिसिन) जिसके कारण इसमें एन्टीबैट्रिअल और एंटीइंफ्लेमेटरी का गुण पाया जाता है जो कि इन्फेक्शन को कम कर दांत दर्द में आराम देता है।[3],[4]
दांत दर्द में लहसुन के उपयोग का तरीका- How to Use Garlic in Toothache
दांत दर्द में लहसुन का उपयोग इस प्रकार से कर सकते है
- लहुसन के एक टुकड़े को दर्द वाली जगह पर रखकर चबाने से तुरंत ही दर्द में आराम होना शुरू हो जाता है।
- लहसुन के एक या दो टुकड़े लेकर उनको पीस ले जिससे एक प्रकार का पेस्ट तैयार हो जाता है जिसको दर्द वाली जगह पर लगाने से आराम मिलता है।
ये भी पढ़े: दाल चीनी के फायदे
दांत दर्द में प्याज दे आराम- Onion Good for Toothache in Hindi
प्याज का उपयोग दांत दर्द को कम करने में मदद करता है वैसे तो प्याज हमारे खाने का एक अभिन्न हिस्सा है। प्रतिदिन हम में से कई लोग प्याज का सेवन किसी न किसी रूप से करते ही है लेकिन प्याज दांत दर्द की एक अचूक औषधि भी है ये हम में से कई लोग कम ही जानते है।
प्याज दांत दर्द में कैसे काम करती है
प्याज दांत दर्द में घरेलू उपाय के रूप में अचूक काम करती है क्योंकि प्याज में पाये जाने वाली एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक क्रियशीलता दांत दर्द को पैदा करने वाले कारणों को ख़त्म कर देती है साथ ही प्याज में पाये जाने वाला एक प्रकार का एंटीऑक्सीडेंट दर्द को कम करने में मदद करता है।[3],[5]
दांत दर्द में प्याज के उपयोग का तरीका- How to Use Onion in Toothache
दांत दर्द में प्याज को बहुत ही आसान तरीकों से प्रयोग किया जा सकता है जैसे
- प्याज के टुकड़ो को मसल कर दर्द वाली जगह पर रखकर चवाये।
- प्याज का रस निकाल कर उसको दर्द वाली जगह पर लगाने से भी दर्द में आराम मिलता है।
दांत दर्द में हींग का उपयोग- Hing Helps to Reduce Toothache
हींग का उपयोग मसाले एक साथ- साथ औषधि के रूप बहुत से रोगों में किया जाता है फिर चाहे वो पेट में गैस का दर्द हो या फिर दांत का दर्द दोनों दर्द में हींग एक कारगर घरेलू औषधि home remedy toothache hindi है। हींग की उपलब्धता लगभग हर घर में होती है जिसको घर पर आसानी से उपयोग में लाया जा सकता है।
हींग दांत दर्द में कैसे काम करती है
हींग का उपयोग दांत दर्द के घरेलू उपाय में एक बेहद ही कारगर उपाय है क्योंकि हींग में दर्द निवारक गुण पाया जाता है जो कि दर्द को तुरंत कम करने में मदद करता है। हींग में पाये जाने वाला एंटी बैक्टीरियल गुण दांत दर्द और मुँह में बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारने में मदद करता है जिससे दर्द में राहत मिलती है।[6]
पिपरमिंट आयल का दांत दर्द में उपयोग- Peppermint Benefits for Toothache
पिपरमिंट आयल का उपयोग भी दांत दर्द में एक घरेलू उपाय में बेहतर विकल्प है। पिपरमिंट आयल का उपयोग न केवल दांत दर्द में आराम देता है बल्कि यह मसूड़ों की समस्या जैसे सूजन को भी कम करने में मदद करता है।
पिपरमिंट आयल दांत दर्द कैसे कम करता है
पिपरमिंट आयल का उपयोग दर्द वाली जगह पर करने से तुरंत ही दर्द में आराम मिलने लगता है क्योंकि पिपरमिंट आयल आयल में दर्दनिवारक का गुण पाया जाता है जिससे इसको दर्द वाली जगह पर लगने से यह सूथिंग प्रभाव दिखता है और दर्द कम होने शुरू हो जाता है साथ ही इसकी एंटीसेप्टिक और एंटी इंफ्लामंट्री क्रियाशीलता भी दर्द को कम करने में मदद करती है।[7]
पिपरमिंट आयल को दांत दर्द में उपयोग करने का तरीका- How to Use Peppermint oil for Toothache
नीचे बताये गए तरीको से पिपरमिंट आयल को बड़ी आसानी से दांत दर्द में उपयोग किया जा सकता है
- पिपरमिंट आयल की कुछ बूंदो को कॉटन बॉल में लेकर उसको दर्द वाली जगह पर लगाए जिससे दर्द में कुछ समय बाद आराम मिलना शुरू हो जायेगा
- पिपरमिंट आयल की कुछ बूंदो को गुनगुने पानी में डाल कर गार्गल (कुल्ला) करने से भी दांत दर्द में आराम मिलता है।
- पिपरमिंट आयल की अनुपस्थिति में पिपरमिंट-टी का उपयोग कर सकते है या फिर पिपरमिंट आयल आधारित माउथ वाश का उपयोग कर सकते है।
दांत दर्द को होने से रोकने के उपाय- Preventive Tips for Toothache in Hindi
- गर्म पानी के साथ अपना मुँह कुल्ला।
- अपने दांतों के बीच किसी भी खाद्य कणों या पट्टिका को हटाने के लिए दंत सोता का उपयोग करें।
- दांत दर्द यदि किसी चोट के कारण है तो आपको कोल्ड कंप्रेस करने से तुरंत आराम मिलता है इस प्रोसेस में आपको किसी प्रकार की मेडिसिन लेने की जरूरत होती है। कोल्ड कंप्रेस को आसानी से घर पर किया जा सकता है।