हिमालय कॉन्फिडो के फायदे- Himalaya Confido Benefits in Hindi

इस लेख में हम पढ़ेंगे himalaya confido benefits in hindi जिसमे हम जानेंगे himalaya confido kis kaam aati hai और himalaya confido price क्या है ? साथ ही हम ये भी पढ़ेंगे की how to himalaya confido और confido tablet का dose क्या है ?

हिमालय कॉन्फिडो टेबलेट के फायदे- Himalaya Confido Tablet Benefits in Hindi

  • हिमालय कॉन्फिडो टेबलेट के फायदों के बारे में यानि की इसके उपयोग himalaya confido tablet uses in hindi के बारे विस्तृत रूप से जानेगे ।
  • Himalaya Confido Tablet एक फाइटोफार्मास्युटिकल फॉर्मुलेशन है जो कि एजकुलेशन डिसऑर्डर जैसे प्रीमच्योर एजकुलेशन जिसे हम शीघ्रपतन भी कहते है शुक्राणुओं से संबंधित विकार और निशाचर उत्सर्जन के प्रबंधन के लिए निर्देशित की जाती है।
  • Confido tablet स्खलन की प्रक्रिया को नियंत्रित करता है। साथ ही कन्फिडो यौन उत्तेजनाओं की सीमा को बढ़ाने में मदद करता है, और प्रदर्शन की चिंता (performance anxiety) कम करता है।[1] 
Himalaya Confido Benefits in Hindi

हिमालय कॉन्फिडो टेबलेट के उपयोग- Himalaya Confido Tablet Uses in Hindi

हिमालय कॉन्फिडो टेबलेट का उपयोग मुख्य रूप से पुरुषों में होने वाली समस्याओं में किया जाता है जैसे:

  • प्रीमच्योर एजकुलेशन-Premature ejaculation 
  • शुक्राणुओं से संबंधित विकार- Spermatorrhea 
  • रात्रि में वीर्य का निकल जाना- Nocturnal emission

हिमालय कॉन्फिडो टेबलेट के मुख्य घटक- Himalaya Confido Tablet Composition

चूर्ण 
अश्वगंधा (विथानिया सोमनीफेरा)78mg
कोकिलाक्ष (एस्टेरसेंटा लोंगिफोलिया)38mg
वान्या कुहू (लैक्टुका सिरियोला)20mg
कपिकच्छु (मुकुना प्रुयेंस)-20mg
स्वर्णावंग20mg
एक्सट्रेक्ट 
वृदद्रु (आर्गिएरिया स्पीसीओसा)38mg
गोक्षुर (ट्रिबुलस टेरेट्रिस)38mg
जीवन्ती (लेप्टेडेनिया रेटिकुलता)38mg
शैलेयम (परमलिया परलता)20mg
सर्पगंधा (रौल्फ़िया सर्पिना)18.5mg

हिमालय कॉन्फिडो टेबलेट की खुराक- Himalaya Confido Tablet Dose in Hindi

हिमालय कॉन्फिडो की खुराक 1 टेबलेट दिन में दो बार ले या चिकित्सक से परामर्श के अनुसार उपयोग करें।

हिमालय कॉन्फिडो टेबलेट को लेने का तरीका- How to Take Himalaya Confido Tablet in Hindi

हिमालय कॉन्फिडो टेबलेट को लेने का कोई अलग या विशेष तरीका से लेने की आवश्यकता नहीं है इसको आप हिमालय कॉन्फिडो 1 टेबलेट दिन में दो बार दूध या पानी के साथ ले सकते है या फिर चिकित्सक के परामर्श से ले।

हिमालय कॉन्फिडो टेबलेट का मूल्य और पैक साइज- Himalaya Confido Tablet Price

हिमालय कॉन्फिडो टेबलेट का मूल्य 130 रुपये और पैक साइज 60 टेबलेट का है। मूल्य समय -समय पर परिवर्तनीय है।[2]

हिमालय कॉन्फिडो टेबलेट के नुकसान- Himalaya Confido Tablet Side Effects in Hindi

हिमालय कॉन्फिडो टेबलेट को यदि चिकित्सक द्वारा बताये की मात्रा और अवधि तक उपयोग करने पर कोई घातक परिणाम ज्ञात नहीं है लेकिन इसके उपयोग से पहले कुछ बातों का ध्यान जरूर रखे: 

  • हिमालय कॉन्फिडो टेबलेट का उपयोग चिकित्सक के परामर्श से ही करें। 
  • चिकित्सक के द्वारा बतायी गई मात्रा और अवधि के अनुसार ही उपयोग करें। 
  • हृदयरोग और मधुमेह के रोगी इसके उपयोग से पहले चिकित्सक से परामर्श ले।
  • बच्चों की पहुँच से दूर रखें।

(Visited 459 times, 1 visits today)

Dr.Sourabh Sahu

BAMS PGDYT Ayurveda Physician Reg.No.50388 Experience: 10years

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *