यहाँ पर आज हम डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल के बारे में जानेंगे। डाबर शिलाजीत कैप्सूल के इस लेख में फायदे dabur shilajit gold Capsule ke fayde), डाबर शिलाजीत कैप्सूल की मात्रा shilajit gold capsule dose और इसको कैसे लेते है इन तरीकों के साथ उससे संबधित नुकसान या सावधानियाँ का उल्लेख है।
डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल के फायदे-Dabur Shilajit Gold Capsule Benefits in Hindi
डाबर शिलाजीत के फायदे इस प्रकार से है[1]
- डाबर शिलाजीत गोल्ड एक आयुर्वेदिक दवा है जो की शारीरक अंदरूनी ताकत और जीवन शक्ति के बनाये रखने में मदद करती है
- डाबर शिलाजीत गोल्ड को शिलाजीत, गोल्ड, केसर और अन्य महत्वपूर्ण जड़ी-बूटियों जैसे अश्वगंधा, कौंच बीज और सफेद मुसली के एक अद्वितीय संयोजन का उपयोग करके तैयार किया गया है।
- डाबर शिलाजीत गोल्ड सामान्य स्वास्थ्य के लिए अच्छा है जो की अंधरुनी शक्ति का बढ़ाकर शरीर को स्वस्थ्य रखने में और जीवन के स्तर को बढ़ाने में मदद करता है।
- डाबर शिलाजीत गोल्ड में उपस्थित शिलाजीत शरीर को मजबूत बनाने वाले एक टॉनिक के रूप में कार्य करता है।
- इसमें सम्मिलित गोल्ड(स्वर्ण) प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने में मदद करता है साथ ही ये अंदुरुनी ताक़त और शारीरिक धीरज में सुधार करता है।
- डाबर शिलाजीत गोल्ड में मिली हुई केशरशरीर को पोषण देने के साथ- साथ शरीर की थकान भी दूर करती है।
यहाँ जाने: विशेष शिलाजीत के बारे में
डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल के मुख्य घटक-Dabur Shilajit Gold Capsule in Hindi
डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल में मुख्य घटक[1]
मुख्य घटक | मात्रा |
शिलाजीत | 50mg |
स्वर्ण भस्म(गोल्ड) | 1mg |
अश्वगंधा | 75mg |
आत्मगुप्त(कौंचबीज) | 90mg |
सफ़ेद मुसली | 50mg |
केशर | 10mg |
अकरकराभ | 10mg |
लौंग | 10mg |
बराहीकन्द | 45mg |
विदारीकंद | 45mg |
कपूर | 9mg |
जातीफल (जायफल) | 3mg |
यशद भस्म | 15 mg |
रजत भस्म | 5mg |
त्वक(दालचीनी) | 10mg |
डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल की मात्रा-Dabur Shilajit Gold Capsule Dosage in Hindi
डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल का उपयोग एक कैप्सूल दिन में दो बार ले या आयुर्वेदिक चिकित्सक के परामर्श से ले।
डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल को लेने का तरीका-How to Use Dabur Shilajit Gold Capsule in Hindi
डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल का उपयोग एक कैप्सूल दिन में दो बार दूध से ले या आयुर्वेद चिकित्सक के परामर्श अनुसार।
ये भी जाने: अश्वगंधा सेवन के फायदे और नुकसान
डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल के दुष्परिणाम या सावधानियां- Dabur Shilajit Gold Capsule Side Effects or Precautions in Hindi
डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल का उपयोग करने से पहले निम्न बातों का ध्यान रखे
- डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल का उपयोग करने से पहले उसकी सही मात्रा के लिए चिकित्सक से परामर्श ले।
- यदि आप किसी अन्य शारीरिक रोग का उपचार किसी अन्य चिकित्सा पद्धति में ले रहे है तो अपने चिकित्सक से परामर्श लेने के बाद औषधि का सेवन करें।
- मधुमेह और उच्च रक्तचाप(हाई ब्लडप्रेशर) के रोगी है तो इसको लेने से पहले चिकित्सक से परामर्श ले ।
- बच्चों की पहुंच से दूर रखे ।
डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल सबंधी प्रश्न- Dabur Shilajit Gold Related FAQ
A.शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल शरीर को नयी ऊर्जा देने में मदद करता है जिससे शरीर में थकावट नहीं आती है। आयुर्वेद के अनुसार शिलाजीत में रसायन और वाजीकरण जैसे औषधीय गुण होते है जो की शरीर की अंदरूनी शक्ति को बढ़ाने में मदद करते है।
A.शीलजीत गोल्ड को चिकित्सक के परामर्श अनुसार ही सेवन करना चाहिये। शिलाजीत गोल्ड को सामान्यतः कुछ खाने के बाद दूध के साथ सेवन करना चाहिये।
A.शिलाजीत कैप्सूल को मूल्य अलग- अलग फार्मा कम्पनियों के द्वारा अलग-अलग निर्धारित किया है। सही मूल्य को जानने के लिए आप online shopping sites पर जा कर आप चेक कर सकते है।